



राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 का आयोजन 25 जुलाई को
दमोह – मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 का आयोजन 25 जुलाई 2021 दिन रविवार को दमोह जिले के 13 परीक्षा केन्द्रों पर कराया जा रहा है, जिसमें जिले से 4500 अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे है।
कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य ने कहा है कोविड-19 स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए दमोह जिले के परीक्षा केन्द्र क्रमांक 15/13 जे.एल.वर्मा विधि महाविद्यालय, कोतवाली के सामने को कोविड में संक्रमित परीक्षार्थियों हेतु विशेष परीक्षा केन्द्र नियत किया गया है।
उन्होंने कहा है परीक्षा में सम्मिलित हो रहे, अभ्यर्थियों में से यदि कोई अभ्यर्थी कोविड-19 संक्रमित हो जाता है, तो इसकी जानकारी तत्काल कोविड कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 1075 पर अनिवार्य रूप से दें, ताकि परीक्षा संपादन संबंधी कार्यवाही की जा सके।