



मृत कौओं की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद कलेक्टर ने नगरपालिका को दिए सख्त निर्देश
मंदसौर– कलेक्टर मनोज पुष्प ने मृत कोओं की पॉजिटिव रिपोर्ट अर्थात बर्ड फ्लू के लक्षण दिखने के पश्चात नगर पालिका को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किला क्षेत्र में दिन में दो बार सुबह एवं शाम विशेष सफाई अभियान चलाये किला में कहीं पर भी थोड़ी सी भी गंदगी नहीं रहना चाहिए। इसके साथ ही सुबह एवं शाम ऑफिस लगने से पहले सेनेटाइज एवं ऑफिस बंद होने के पश्चात पूरे किले क्षेत्र को सेनेटाइज किया जाएगा। जो भी कोंओ मृत मिले उनको दफनाए नहीं उनको जलाएं। किला क्षेत्र के आसपास 1 किलोमीटर क्षेत्र में जितनी भी चिकन की दुकान है। उनको 15 दिन के लिए नगरपालिका बंद करेगी।
यह भी पढ़ें -: मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी, कोरोना के बाद अब यह वायरस खतरा बनकर मंडरा रहा
स्वास्थ्य विभाग उस क्षेत्र में जितने भी रहवासी हैं उनका स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। वन विभाग यह देखेगा कि जिले में अन्य स्थानों पर कहीं ये मृत मिलते हैं तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को देगी।