दमोह : जिला परियोजना समन्वयक जि.शि.के., दमोह ने बताया कि डी.पी.सी. के द्वारा गठित अकादमिक दल के द्वारा विकासखण्ड जबेरा अंतर्गत संचालित 07 प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं का निरीक्षण गतदिवस किया गया। शालाओं के निरीक्षण में मुख्यतः गणवेश वितरण, पाठयपुस्तक वितरण , गुह संपर्क अभियान, हमारा घर-हमारा विद्यालय, दक्षता उन्नयन, ब्हाटएप असिसमेंट, प्रयास एवं अभ्यास पुस्तिका की प्राप्ति एवं वितरण को देखा गया।
दल के द्वारा मुख्यतः ई.पी.ई.एस. मा.शा. सुनकड़, प्राथमिक शाला कुसमीमानगढ, बालक माध्यमिक शाला सिंग्रामपुर, प्राथमिक शाला गिहलपुरा, ई.पी.ई.एस. मा.शा. गुबराकलां, ई.पी.ई.एस. मा.शा. पुरनयाउ का निरीक्षण उपरोक्तानुसार बिन्दुओं के आधार पर किया गया , समस्त गतिविधियों के संचालन के संबंध में दल के द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये और मोबाईल पर ऑनलाईन करके दिखाया गया।
गठित अकादमिक दल के निरीक्षण में कुछ शिक्षक अनुपस्थित पाये गये जिसमें ई.पी.ई.एस. मा.शा. सुनकड में मुलायम सिंह मरकाम माध्यमिक शिक्षक, राजकुमार ठाकुर प्राथमिक शिक्षक जोकि उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कर अनुपस्थित, माध्यमिक शाला कुमसमीमानगड में ओंकार प्रसाद पाटकर, प्राथमिक शाला कुसमीमानगढ में महेश कुमार पटले जिनका 16 एवं 17 का अवकाश आवेदन रखा है परन्तु स्वीकृत नहीं है और 18 व 19 अगस्त 2021 को विना सूचना के अनुपस्थित मिले, ई.पी.ई.एस. माध्यमिक शाला पुरनयाउ में गंगा बिलथरिया प्राथमिक शिक्षक अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित पाये गये।
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये शिक्षको के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी।