Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्यक्राइमग्रामीण भारतघटनाक्रमताज़ा खबरनारद की नज़रप्रादेशिक

कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राहुल सिंह के पीए पर गुंडागर्दी का आरोप: सोशल मीडिया के माध्यम से लोग लगा रहे आरोप

Nishpaksh Samachar
दमोह के पूर्व विधायक व वेयरहाउसिंग कारपोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह के पीए पर लग रहे गुंडागर्दी के आरोप

दमोह के पूर्व विधायक व मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राहुल सिंह के पीए पर सिंगपुर गांव में गुंडागर्दी करने के आरोप लग रहे हैं। उस क्षेत्र से जुड़े कुछ लोग सोशल मीडिया पर राहुल सिंह को पोस्ट डाल कर अनुरोध कर रहे हैं कि वह अपने पीए को समझाएं, उस पर अंकुश लगाएं। क्योंकि वह रात में हर दिन शराब पीकर गांव में लोगों को गाली गलौज कर लोगों को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दे रहा है।

Nishpaksh Samachar
अशोक पटेल का अनुरोध

Read also :- EX MLA राहुल सिंह का दिये भवन गिराकर सामग्री को किया नीलाम, अजय टंडन ने दिये जांच के आदेश

सोशल मीडिया पर राजकुमार पटेल और अशोक पटेल नाम के दो लोग लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल कर रहे हैं, जिसमें वह लिख रहे हैं कि राहुल सिंह आपके पीए भागीरथ पटेल की गुंडागर्दी चरम पर है। वह शराब पीकर के लोगों को परेशान कर रहा है और झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहा है। एक पोस्ट में यह भी लिखा गया है कि राहुल सिंह अपने पीए को समझाएं उस पर अंकुश लगाएं।

Nishpaksh Samachar
राजकुमार पटेल का आरोप

Read also :-  अफसरशाही पर दमोह विधायक ने बयां किया दर्द..जन चौपाल में जन सुनवाई पर उठाये सवाल..! 

यहां बता दें कि विधानसभा चुनाव 2018 में इस पंचायत में डाले गये 627 वोट मे से कांग्रेस के राहुल सिंह को 243 भाजपा के जयंत मलैया को 310 मिले थे। तत्कालीन कांग्रेस विधायक राहुल सिंह द्वारा पार्टी बदले जाने पर हुए उपचुनाव में इस पंचायत में कुल 542 वोट डाले गए थे जिनमे कांग्रेस के अजय टंडन को 242 और भाजपा के राहुल सिंह को 264 वोट मिले थे।

जब इस मामले में पूर्व विधायक राहुल सिंह के कामकाज को देखने वाले भागीरथ पटेल से चर्चा की तो उनका कहना है सभी लोग आजाद हैं वह लोग घर के ही हैं उनको समझा दिया गया है और पोस्ट भी डिलीट हो गई हैं।

Related posts

मध्य प्रदेश: ग्वालियर पुलिस ने बॉडी वियर कैमरे लॉन्च किए

Nishpaksh

अपडाउन के आसरे चल रहे जबेरा कॉलेज में महिला कर्मचारी और लिपिक का विवाद

Nishpaksh

अच्छी आदत अभियान के अंतर्गत हुआ जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

Nishpaksh

Leave a Comment