दमोह के पूर्व विधायक व वेयरहाउसिंग कारपोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह के पीए पर लग रहे गुंडागर्दी के आरोप
दमोह के पूर्व विधायक व मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राहुल सिंह के पीए पर सिंगपुर गांव में गुंडागर्दी करने के आरोप लग रहे हैं। उस क्षेत्र से जुड़े कुछ लोग सोशल मीडिया पर राहुल सिंह को पोस्ट डाल कर अनुरोध कर रहे हैं कि वह अपने पीए को समझाएं, उस पर अंकुश लगाएं। क्योंकि वह रात में हर दिन शराब पीकर गांव में लोगों को गाली गलौज कर लोगों को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दे रहा है।
Read also :- EX MLA राहुल सिंह का दिये भवन गिराकर सामग्री को किया नीलाम, अजय टंडन ने दिये जांच के आदेश
सोशल मीडिया पर राजकुमार पटेल और अशोक पटेल नाम के दो लोग लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल कर रहे हैं, जिसमें वह लिख रहे हैं कि राहुल सिंह आपके पीए भागीरथ पटेल की गुंडागर्दी चरम पर है। वह शराब पीकर के लोगों को परेशान कर रहा है और झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहा है। एक पोस्ट में यह भी लिखा गया है कि राहुल सिंह अपने पीए को समझाएं उस पर अंकुश लगाएं।
Read also :- अफसरशाही पर दमोह विधायक ने बयां किया दर्द..जन चौपाल में जन सुनवाई पर उठाये सवाल..!
यहां बता दें कि विधानसभा चुनाव 2018 में इस पंचायत में डाले गये 627 वोट मे से कांग्रेस के राहुल सिंह को 243 भाजपा के जयंत मलैया को 310 मिले थे। तत्कालीन कांग्रेस विधायक राहुल सिंह द्वारा पार्टी बदले जाने पर हुए उपचुनाव में इस पंचायत में कुल 542 वोट डाले गए थे जिनमे कांग्रेस के अजय टंडन को 242 और भाजपा के राहुल सिंह को 264 वोट मिले थे।
जब इस मामले में पूर्व विधायक राहुल सिंह के कामकाज को देखने वाले भागीरथ पटेल से चर्चा की तो उनका कहना है सभी लोग आजाद हैं वह लोग घर के ही हैं उनको समझा दिया गया है और पोस्ट भी डिलीट हो गई हैं।