Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्यग्रामीण भारतघटनाक्रमप्रादेशिकराजनीति

सचिव पर दायित्त्वों के प्रति लापरवाही करने का आरोप

nishpaksh samachar

पथरिया – ग्राम पंचायत भौरांसा में पदस्थ सचिव प्रभुदयाल पटैल उर्फ़ पीडी पटेल द्वारा लगातार अपने दयित्त्वो के प्रति लापरवाही के चलते सरपंच मोहनी पटेल ने जनपद पंचायत पथरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से एक लिखित शिकायत की है जिसमे कहा गया है कि सचिव पीडी पटेल ग्राम पंचायत में 2-2 माह से लापता रहते है। जिसके कारण ग्राम पंचायत के हितग्राहियों को परेशानी होने के साथ ग्राम पंचायत के सभी निर्माण कार्यों में परेशानी हो रही है। सरपंच का कहना है कि गौंड खनिज, पंच परमेश्वर, 14 वां वित्त, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य महीनों से रुके है व कपिलधारा कूप की मजदूरी के लिए हितग्राहियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत सरपंच ने कहा कि पंचायत के कुछ मजदूरों की शिकायत है कि प्रभुदयाल पटैल सचिव ने हमारे अंगूठा लगवाकर हमारी मजदूरी निकलवा ली। पेंशन पाने वाले हितग्राहियों ने भी शिकायत की हैं कि हमारे पैसे भी निकलवाये है। सरपंच ने जनपद सीईओ से लापरवाह सचिव के स्थानांतरण का निवेदन किया है। वहीं सचिव पीडी पटेल का कहना है कि सरपंच अनुचित राशि आहरण करने के लिए दबाव बना रहे है जहाँ तक हितग्राहियों की मजदूरी व राशी का सवाल है तो उसके लिए रोजगार सहायक जिम्मेदार हो सकते है।

Related posts

MP: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सदस्यों को बांटे 20-20 लाख, हारने पर पैसा वसूलने बुलाई पंचायत, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राहुल लोधी बने पंच

Nitin Kumar Choubey

रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर नवीन शासकीय माध्यमिक विद्यालय का कराया गया नवीनीकरण एवं लोकार्पण

Nishpaksh

न्यूज़रीच ने स्टार्टअप स्टेयर्स द्वारा की गई पहल `ग्रोथ एक्सिलरेशन प्रोग्राम विद 4आई’ के अंतर्गत फंड जुटाया.

Nishpaksh

Leave a Comment