भोपाल: 20 दिनों से जारी देशव्यापी किसान आंदोलन में सरकार और किसान संगठनों के बीच अभी तक कोई सहमति नहीं बन सकी है। किसान आमदोलन के बीच बीजेपी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। सिंधिया के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री सहित बीजेपी के अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।
सिंधिया भाजपा के विशाल किसान सम्मेलन मे शामिल होने आ रहे हैं। जिसमे केंद्रिय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित भाजपा के अन्य बड़े नेता व मंत्री भी शामिल होंगे इस सम्मेलन मे भाजपा किसानो को कृषि बिल से संबंधित सभी पहलुओं से अवगत कराने का प्रयास करेगी ।
सिंधिया सुबह 10:30 बजे दिल्ली से रवाना होकर 11:15 पर ग्वालियर पहुंचेंगे यहाँ से वे शोक सभा कार्यक्रमो मे शामिल होने के लिए रवाना होंगे। इसके बाद 1 बजे वे किसान सम्मेलन मे शामिल होने के लिए फूलबाग मैदान पहुंचेंगे व 3 बजे तक सम्मेलन मे रहेंगे उसके बाद वे 4 बजे ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।