Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्यग्रामीण भारतताज़ा खबरप्रादेशिकराजनीति

स्वतंत्रता दिवस पर प्रभारी मंत्री ने किया ध्वजारोहण,हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया आजादी का पर्व

nishpaksh samachar

दमोह : जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय के तहसील ग्राउण्ड पर आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ध्वजारोहण किया।

nishpaksh samachar
प्रभारी मंत्री ने किया परेड का निरीक्षण

प्रभारी मंत्री राजपूत ने खुली सफेद जीप में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक और परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक संजय सूर्यवंशी के साथ परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सशस्त्र बलों की टुकड़ियों ने तीन चक्रों में हर्ष फायर किये।

समारोह में सशस्त्र और निशस्त्र दलों की टुकड़ियों ने कदमताल करते हुये मार्च पास्ट किया। इसमें विशेष पुलिस बल, सशस्त्र पुलिस बल, पुलिस बल महिला, जिला पुलिस बल, होमगार्ड बल, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर, स्काऊट दल, गाईड दल की टुकड़ियों ने भाग लिया।

nishpaksh samachar
मुख्यमंत्री के सन्देश का किया वाचन

जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये छात्राओं द्वारा मप्र गान तथा ईपीए जेपीबी की छात्राओं ने समूह गान गाया। केईएम मीडियम स्कूल हिण्डोरिया की छात्राओं ने वंदे् मातरम् गीत से साथ नृत्य की प्रस्तुति दी।  

nishpaksh samachar
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया। तो वहीं इस मौके पर प्रभारी मंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती सविता गोविंद सिंह राजपूत, दमोह  विधायक अजय टंडन, जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी,  सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति रंजीता गौरव पटैल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनु मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष मंजू राय बीरेन्द्र राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.आलोक सोनवलकर, विपिन चौबे ने किया।

Related posts

दहाड़ती मशीनें, रिकार्ड में कागजी मजदूर, बटियागढ़ जनपद क्षेत्र में लूट-खसोट का जरिया बनी मनरेगा

Nishpaksh

पेट्रोल-डीजल में राहत देने के बाद शिवराज सरकार विमानन कंपनियों को दे सकती है राहत

Nishpaksh

मोदी सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत मध्य प्रदेश को जारी किए 5,117 करोड़ रुपये

Nishpaksh

Leave a Comment