Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
क्राइम

फिर से गोलियों की की आवाज से गूंजने वाली थी शेखावाटी

शेखावाटी में अभी कुछ दिन पहले ही एक भीषण हत्या कांड हुआ था उसकी आवाज कम हुई नही की फिर से बदमाशों ने शेखावाटी को गोलियां की आवाज  गूंजने वाली थी। गनीमत यह रही कि अंतिम समय में पुलिस को पता चल गया और उन्होंने हरियाणा से आए छह शूटरों को एक साथ पकड़ लिया और बड़ी वारदात होने से बच गई। पुलिस ने जायल के दुगस्ताऊ में चल रही रंजिश मामले में 10 जनवरी को नरपत सारण हत्याकाण्ड के बीकानेर जेल में बंद आरोपित विक्की नेतड़ की नागौर अदालत में सुनवाई थी। 9 जनवरी को कोतवाली थाने के कांस्टेबल प्रेमराज व भंवरलाल को जानकारी मिली कि नागौर में रोडवेज बस स्टेण्ड के पीछे भागीरथ गुर्जर के घर पर भी  तीन-चार वाहन खड़े हैं। भीतर बैठे कुछ लोग किसी बड़ी वारदात की फिराक में हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ बदमाश गाड़ी लेकर भाग छूटे। इनमें से 6 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने  डीडवाना निवासी कपिल गुर्जर, महिपाल जुरिया व्  रोल राजेश गुर्जर , प्रहलाद राम, और अशोक गुर्जर को गिरफ्तार किया है। कपिल गुर्जर पर तीन तथा भागीरथ के खिलाफ सात से ज्यादा  मामले दर्ज हैं।

Related posts

अतिक्रमण कर बनाया चर्चित मिशन अस्पताल की भूमि खाली करने नोटिस जारी

Nitin Kumar Choubey

04 उर्वरक विक्रेताओं के सेंपल मिले अमानक, जिले में क्रय-विक्रय, भंडारण एवं स्थानांतरण पर रोक

Nishpaksh

शराब पीने वालों को समझाइश, पिलाने वालों को खुली छूट, शाम ढलते ही होटल रेस्टोरेंट बन जाते हैं मयखाना

Nishpaksh

Leave a Comment