शेखावाटी में अभी कुछ दिन पहले ही एक भीषण हत्या कांड हुआ था उसकी आवाज कम हुई नही की फिर से बदमाशों ने शेखावाटी को गोलियां की आवाज गूंजने वाली थी। गनीमत यह रही कि अंतिम समय में पुलिस को पता चल गया और उन्होंने हरियाणा से आए छह शूटरों को एक साथ पकड़ लिया और बड़ी वारदात होने से बच गई। पुलिस ने जायल के दुगस्ताऊ में चल रही रंजिश मामले में 10 जनवरी को नरपत सारण हत्याकाण्ड के बीकानेर जेल में बंद आरोपित विक्की नेतड़ की नागौर अदालत में सुनवाई थी। 9 जनवरी को कोतवाली थाने के कांस्टेबल प्रेमराज व भंवरलाल को जानकारी मिली कि नागौर में रोडवेज बस स्टेण्ड के पीछे भागीरथ गुर्जर के घर पर भी तीन-चार वाहन खड़े हैं। भीतर बैठे कुछ लोग किसी बड़ी वारदात की फिराक में हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ बदमाश गाड़ी लेकर भाग छूटे। इनमें से 6 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने डीडवाना निवासी कपिल गुर्जर, महिपाल जुरिया व् रोल राजेश गुर्जर , प्रहलाद राम, और अशोक गुर्जर को गिरफ्तार किया है। कपिल गुर्जर पर तीन तथा भागीरथ के खिलाफ सात से ज्यादा मामले दर्ज हैं।