Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्यग्रामीण भारतताज़ा खबरनारद की नज़रप्रादेशिकराजनीति

कोरोना महामारी में क्राईसिस मैनेजमेंट समिति ने बहुत बड़ा योगदान दिया जिसकी तारीफ मध्यप्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हुई- गोविन्द सिंह राजपूत

कोरोना जांच में कमी न आयें, जांच का दायरा और बढ़ाया जाये, कोरोना की अगली लहर की समुचित तैयारी करे, राशि की कोई कमी नही है। क्राईसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री ने समिति के सदस्यों के प्रति जताया आभार

nishpaksh samachar
क्राईसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में जनप्रतिनिधि

 

दमोह : प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने जिला क्राईसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में कहा कि कोरोना महामारी में क्राईसिस मैनेजमेंट समिति ने बहुत बड़ा योगदान दिया जिसकी तारीफ मध्यप्रदेश में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हुई हैं, क्राईसि‍स मैनेजमेंट समिति देश में केबल मध्यप्रदेश में ही बनी हुई हैं। उन्होंने कहा जिला, पंचायत, ब्लॉक स्तर पर सुझाव आये, समर्पण भावना के साथ समिति ने काम किया, मास्क वितरण, सैनेटाईजेशन काम, वैक्सीन के प्रति जागरूकता ऐसे सभी कायों में समितियों ने सहयोग किया।

प्रभारी मंत्री राजपूत ने कहा समितियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बहुत सम्मान दिया, हर क्राईसिस मैनेजमेंट की बैठक में सदस्यों से वे बात करते थे, समितियों को भविष्य में संभावनाए है उन्हें कुछ दायित्व दिये जायेगें, सक्षम अधिकार दिये जायेगें ताकि समिति सदस्य और बेहतर ढ़ग से काम कर पायेगें।

यह व्यवस्था की गई थी कि ग्रीन कोरीडोर बनाया जायें और आक्सीजन की पूर्ति की जायें, जो टेंकर वाहन आये वह टेंकर वाहन टोल नाके पर एक सेकण्ड भी ना रूके, कही भी आक्सीजन का टेंकर ना रूके, आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में थी लेकिन टेंकर कम मिल रहे थे उसकी व्यवस्था की गई, इस हेतु देश एवं उद्योग पतियों से तक बात की गई।

यह सब आपकी और सरकार की मेहनत, उद्योगपतियों के सहयोग, अच्छा मैनेजमेंट तथा केन्द्र सरकार के सहयोग से हुआ जिसके कारण आक्सीजन टेंकर लाने मे कामयाब हो गये, जो परेशानी सरकार ने भोगी आपने देखी वह परेशानी दुबारा ना आये, इसके लिए प्रधानमंत्री ने बजट दिया है कि हर जिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट खोला जाये, दमोह में भी आक्सीजन प्लांट का इंफ्रास्ट्रक्चर बन चुका हैं, तीसरी लहर का इंतजार ना किया जाये तैयारिया पूरी रखी जायें।

उन्होंने कहा सुनने में आ रहा है कि तीसरी लहर बच्चों पर आयेगी, आक्सीजन प्लांट, इस हेतु हमें बच्चों के बेड तैयार कर लिये जाये, आदि तैयारियां रखी जाये, जितना भी पैसा लगेगा सरकार देगी, आईसीयू बैड बढाने के निर्देश राजस्व एवं परिवहन मंत्री राजपूत ने दिये।

 

बैठक में मध्यप्रदेश वेयर हाऊस लॉजिस्टिक एवं कारर्पोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, विधायक अजय टण्डन, विधायक रामबाई सिंह परिहार, विधायक धमेन्द्र सिंह लोधी, विधायक पीएल तंतुवाय, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, सांसद प्रतिनिधि डॉ. आलोक गोस्वामी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी, एडवोकेट राजीव बद्री सिंह ठाकुर, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ चिकित्सक डाँ संगतानी सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।

 

Related posts

Mission Hospital Case : बिना लीज के फर्जी कागज दिखाकर लेते रहे NOC, अब बटोर रहे हमदर्दी

Nitin Kumar Choubey

यह कैसा सरकारी अस्पताल..? सरकारी डॉक्टर अपने निजी क्लीनिक में बुला रहे मरीज, सीएस कर रही मामला बैलेंस

Nitin Kumar Choubey

रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर नवीन शासकीय माध्यमिक विद्यालय का कराया गया नवीनीकरण एवं लोकार्पण

Nishpaksh

Leave a Comment