Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्यग्रामीण भारतताज़ा खबरप्रादेशिक

आजीविका मिशन गति दे रहा अंकुर अभियान, सत्येंद्र को मिला प्रमाण पत्र

nishpaksh samachar

दमोह –प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंकुर अभियान के तहत आजीविका मिशन जबेरा विकासखंड में पदस्थ सहायक विकास प्रबंधक सत्येंद्र सिंह  को 2 पौधे नीम और 2 जामुन का पौधरोपण कर पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया इस हेतु उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।

ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश सरकार ने पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रदेश के प्रत्येक नागरिक से कम से कम एक पौधा रोपित करने की अपील की है तथा इस अभियान को नाम दिया है “अंकुर अभियान”। अभियान की मॉनिटरिंग के लिये वायुदूत एप (Vyudoot app) बनाया गया है। उक्त एप्प में पौधा रोपित करते हुए और पौधे के नाम के साथ फ़ोटो अपलोड करना है। 30 दिन पश्चात उसी पौधे के साथ दोबारा फ़ोटो अपलोड (upload) करनी है। दूसरी फ़ोटो अपलोड (upload) होते ही मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश की ओर से प्रमाणपत्र पोर्टल पर आ जाता है जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।

कलेक्टर दमोह ने समस्त विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों स्वसहायता समूह के प्रतिनिधियों और सभी नागरिकों से अपील की है वह और घर का हर परिजन कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और अंकुर अभियान के को सफल बनायें।

Related posts

मातृवन्दना योजना में लापरवाही पर कलेक्टर ने की बड़ी कार्यवाही

Nishpaksh

MP: होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम होगा, विधानसभा में अशासकीय संकल्प सर्वसम्मति से पारित

Nishpaksh

MP उपचुनाव 2021: सीएम शिवराज के इन Tweet से लग रहा है कि दमोह बीजेपी में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है!

Nishpaksh

Leave a Comment