Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्यग्रामीण भारतघटनाक्रमताज़ा खबरप्रादेशिकराजधानी

मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं ने लिया अहम फैसला 

 


मुस्लिम शादियों में जहाँ डान्स डीजे और पटाखें जलेंगे वहाँ नहीं पढ़ायेंगे निक़ाह, शहर काज़ी और मस्जिदों के इमामों ने लिया बड़ा फैसला

निष्पक्ष समाचार दमोह :- आज शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद दमोह जिले की समस्त मस्जिदों में एक ख़ास ऐलान किया गया जो शहर काज़ी द्वारा एक लिखित पत्र सभी मस्जिदों में नमाज़ के बाद पढ़ा गया जिसमें साफ साफ कहा गया है कि शहर काज़ी सहित सभी हाफिजों ने ये निर्णय लिया कि मुस्लिम समाज में फैले गलत रीति रिवाजों को अब दूर किया जाये जैसे शादियों में नाच गाना ,डी जे और पटाखे जलाना जैसी गलत परंपराओं से मुस्लिम समाज को छुटकारा दिलाने के लिए बड़ा फैसला लेते हुए शहर काजी कुतुब अली ने बताया कि आज के बाद से हम व हमारे शहर के इमाम उन शादियो में लड़के लड़कियों की शादियों में नहीं जायेंगे जहाँ डी जे बजेगा और डान्स होगा साथ ना उनके निकाह हम लोग पढ़ायेंगे। ऐलान में आगे ये भी कहा गया है कि लड़का पक्ष और लड़की पक्ष दोनों से लिखित दस्तख़त लेने के बाद ही शादियों में निकाह पढ़ाने की  सहमति दी जाएगी अगर दोंनो पक्ष इस बात पर राजी होंगे कि हमारे यहाँ की शादी में कोई गैर इस्लामी काम नहीं  होंगे तभी हम उनके यहाँ निकाह पढ़ाने जाएंगे इस फैसले से मुस्लिम समाज में एक बड़ा सुधार आएगा ऐसा शहर काजी का और इमामों का मानना हैै।

Related posts

चुनाव से गायब होते स्थानीय मुद्दे

Nitin Chaubey

1 -2 रूपये के सिक्के स्वीकार न करने पर हो सकती है कार्यवाही

Nishpaksh

ऊर्जा मंत्री के काफिले में शामिल कार ने बाइक को ठोका, महिला की मौत

Nishpaksh

Leave a Comment