



दमोह– शाकाहार उपासना परिसंघ द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाले अहिंसा धर्म अलंकरण पुरस्कार का धर्मवीर चक्र मरणोपरांत स्वर्गीय विजय कुमार मलैया को घोषित किया गया था। जिसे आर्यिका पूर्णमति माताजी एवं उपशांत मति माताजी के मंगल सानिध्य में प्रदान किया गया जिसे कुंडलपुर में चल रहे श्री कल्याण मंदिर महामंडल विधान में मलैया परिवार ने ग्रहण किया।
इस मौके पर उनके सुपुत्र हेमंत मलैया के साथ उनकी धर्मपत्नी आसमा मलैया और बहु पूजा मलैया ने पुरस्कार ग्रहण किया। शाकाहार उपासना परिसंघ ने साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी ने भी मलैया परिवार का सम्मान किया। इसके पूर्व मलैया परिवार ने आर्यिका श्री को डॉ.सुधा मलैया जी ने कुंडलपुर पर लिखित पुस्तक भेंट की तथा श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद ग्रहण किया।