निष्पक्ष समाचार : जबलपुर के निजी अस्पताल में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे की जांच के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर कमिश्नर को जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम दुर्घटना के कारणों का भी पता करेंगे और दोषियों को दंडित भी करेंगे। फिलहाल हमारी प्राथमिकता है कि जो दुर्घटना में घायल हैं, उनका समुचित उपचार हो जाये। मैं इस दुखद घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हूं और राहत और बचाव कार्य की जानकारी ले रहा हूं।
गौरतलब है कि जबलपुर के न्यू लाइफ सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भीषण आग हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में मरने वालों के परिजनों को CM शिवराज ने 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50-50 रुपए की घोषणा की थी। साथ सरकार ने घायलों को सरकारी खर्च पर इलाज कराने की घोषणा की थी।