Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
राजनीति

‘धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करनेवाला देशद्रोही’, मप्र कैबिनेट मंत्री का चौंकाने वाला बयान

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के एक और समर्थक सामने आए हैं। कुछ लोग उनके समर्थन में खड़े हैं तो कुछ विरोध जता रहे हैं। इन सबके बीच मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘जो लोग धीरेंद्र शास्त्री का विरोध कर रहे हैं वे पूरी सिर्फ और सिर्फ देशद्रोही हैं।’

उषा ठाकुर ने कहा कि ‘जब जब देशद्रोहियों को कठिनाई होगी, सनातन दृढ़ता से मजबूती से खड़ा होगा। तब तक इस तरह की साजिशें सालों से चलती आ रही हैं। जो लोग धीरेंद्र शास्त्री के पीछे पड़ गए हैं, वे देशद्रोही के अलावा कुछ नहीं हैं।’ इससे पहले भी धीरेंद्र शास्त्री को योग गुरु रामदेव बाबा का सहयोग मिल चुका है। बाबा रामदेव ने कहा है कि कुछ विधर्मी धीरेंद्र शास्त्री पर टूट पड़े हैं और कुछ पूछ रहे हैं कि बालाजी की कृपा क्या है? हनुमानजी की कृपा क्या है?’

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी पंडित धीरेंद्र को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम बघेल ने कहा, ‘ऐसे चमत्कार नहीं दिखाने चाहिए, यह जादूगरों का काम है। ऋषि-मुनियों ने मना किया था कि सिद्धियों का इस तरह प्रयोग नहीं करना चाहिए। पीर-फकीर उपचार सभाओं में ताबीज देकर ईसाइयों के बीच चमत्कार करते हैं जिससे बचना चाहिए।

Related posts

रायसेन मध्य प्रदेश। युवा नीति के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न

Nishpaksh

लापरवाही की हद: जिले में कोरोना के एक्टिव केस 1600 के पार पहुंचने के बाद जिला प्रशासन ने लिया कंटेनमेंट जोन बनाने का फैसला

Nishpaksh

कार्यकर्ता पार्टी की पूंजी हैं, पूरे देश में भाजपा का विस्तार करने में अनगिनत कार्यकर्ताओं ने त्याग व परिश्रम किया: रामपालसिंह राजपूत

Nishpaksh

Leave a Comment