Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्यग्रामीण भारतप्रादेशिकराजनीतिव्यवसाय

नौकरी सिर्फ रोजगार नहीं है, वह जीवन का एक बडा कर्तव्य है -केन्द्रीय राज्यमंत्री

Union Minister of State

रोजगार मेले में सरकारी पदों पर भर्ती की प्रकिया में जबलपुर में 146 अभ्यार्थियों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

दमोह :- केन्द्रीय स्तर पर सम्पूर्ण भारत वर्ष में आयोजित किए जा रहे रोजगार मेले की श्रंखला में जबलपुर में एक तृतीय रोजगार मेले का आयोजन केन्द्रीय जी.एस.टी. एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय, जबलपुर के तत्वावधान में किया गया। ज्ञातव्य हो कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकारी पदों पर चयनित 71000 युवाओं के रोजगार मेले के अंर्तगत नियुक्ति पत्र पूरे देश में सौंपे जा रहे हैं। इसी अनुक्रम में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित तृतीय रोजगार मेले में केन्द्रीय जलशक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री,  प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा सरकारी पदो के कुल 146 नवनियुक्त अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि हमें इस माइंड संट से बाहर आना पडेगा कि नौकरी सिर्फ रोजगार नहीं है, वह जीवन का एक बडा कर्तव्य है । युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष हो चुके हैं, अगले 25 सालों की यात्रा जब वर्ष 2047 में आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगें, उसके कर्णधार आप होंगें। उन्होंने नवनियुक्त अभ्यिार्थियों को नियुक्ति पत्र सौपने के साथ शुभकामनाऐं दी, एवं सफल आयोजन के लिए सी.जी.एस.टी.को बधाई दी ।

केन्द्रीय  जी.एस.टी. एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय जबलपुर म.प्र. द्वारा आयोजित तृतीय रोजगार मेले में मुख्य आयुक्त जी.एस.टी. (म.प्र. एवं छ.ग.) भोपाल जोन नवनीत गोयल व आयुक्त जबलपुर दिनेश पी. पांगरकर उपस्थित रहे। उन्होंने क्रमशः स्वागत एवं धन्यवाद भाषण दिया ।

 रोजगार मेला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्चुअल उपस्थिति एवं संबोधन के साथ सम्पूर्ण देश में एक साथ कुल 45 स्थानों पर आयोजित किया गया । जबलपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति कपिलदेव मिश्र विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे, साथ हीं जबलपुर स्थित केन्द्रीय कार्यालयों, बैंकों व सेना के प्रमुख अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Related posts

वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (WAPCOS) Recruitment 2023 ने Experts पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू, जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया।

Admin

नारद की नजर : भविष्य की कैसी उज्जवल होगी भाजपा, 6 सदस्य फिर भी हार गए हम

Nishpaksh

स्कूलों का शीतकालीन अवकाश निरस्त

Nishpaksh

Leave a Comment