Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
ताज़ा खबर

मध्यप्रदेश: 1 फरवरी से बदलेंगे ये नियम! जानिए आपकी जेब पर कितना पडेगा असर

देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2023 को बजट पेश करेंगी। वहीं, इस दिन कई नियमों में बदलाव देखने को मिलेंगे। जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। तो आइए आपको बताते हैं कि फरवरी महीने में आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा।

एलपीजी की कीमतें

गौरतलब है कि एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में हर महीने की पहली तारीख को बदलाव देखने को मिलता है। इस बदलाव में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी या फिर कटौती देखने को मिलती है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि फरवरी की पहेली तारीख को इसकी कीमत में कोई इजाफा न हो।

क्रेडिट कार्ड पर शुल्क

यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा के खाता धारक हैं, तो बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए कार्ड से किराए का भुगतान करना महंगा हो सकता है। क्योंकि कंपनी ने घोषणा की है कि 1 फरवरी से वह क्रेडिट कार्ड से किराया भुगतान पर 1 प्रतिशत शुल्क लेगी।

पैकेजिंग के नियम में होगा बदलाव

केंद्र सरकार 1 फरवरी से नए पैकेजिंग नियम लागू करने जा रही है. नए नियमों से जनहित भी जुड़ा है। दरअसल, आटा, बिस्किट, दूध, पानी, सीमेंट के बैग, दाल जैसे 19 तरह के सामान के पैकेज पर पैकिंग की जानकारी अनिवार्य होगी. इसमें तारीख, वजन, उत्पादन की तारीख शामिल है।

टाटा मोटर्स के वाहनों की कीमतें

देश की बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर व्हीकल की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। बढ़ी हुई कीमतें 1 फरवरी 2023 से लागू होगी। कंपनी के मुताबिक मॉडल और वैरिएंट के आधार पर पेट्रोल और डीजल इंजन वाले यात्री वाहनों की कीमत में 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।

Related posts

मध्यप्रदेश : नाबालिग से दुराचार के मामले पर गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर के सामने खड़ी कार को आग लगाई

Admin

शराब पीने वालों को समझाइश, पिलाने वालों को खुली छूट, शाम ढलते ही होटल रेस्टोरेंट बन जाते हैं मयखाना

Nishpaksh

दमोह उपचुनाव 2021– भाजपा खेमे में स्थानीय और बाहरी को लेकर हाथापाई

Nishpaksh

Leave a Comment