Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्यक्राइमग्रामीण भारतघटनाक्रमताज़ा खबरनारद की नज़रप्रादेशिकराजधानीराजनीति

दमोह उपचुनाव 2021– भाजपा खेमे में स्थानीय और बाहरी को लेकर हाथापाई

nishpaksh samachar
 नारद की नजर दमोह उपचुनाव पर

     विधानसभा उपचुनाव की गर्माहट मतदाताओं के बीच न होकर कार्यकर्ताओं के बीच होती हुई नजर आ रही है। भाजपा ने बाहरियों को हर जगह तैनात कर दिया है, जिससे स्थानीय कार्यकर्ताओं को यह खलने लगा है। 

भाजपा प्रत्याशी के सामने चचेरे भाई चप्पल लेकर खड़े हो गए…, चप्पल को लेकर नए पैतरे के साथ सामने आए वैभव

      नारद की नजर भाजपा कार्यालय के अंदर पहुंची जहां स्थानीय यानि दमोह के कार्यकर्ता और बाहरी यानि टीकमगढ़ के पदाधिकारी के बीच कहा सुनी होती हुई हाथापाई की नौबत आ गई, हालांकि भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव कर लिया। लेकिन 25 सेकंड के इस घटनाक्रम ने यह उजागर कर दिया कि भाजपा खेमे में ठीक नहीं चल रहा है। 

जूते की लालसा लिए चुनावी मैदान में राहुल के चचेरे भाई..चंदू चाचा के पुत्र से भी मिल रही कड़ी टक्कर

     दरअसल अब पूरा मामला कार्यकर्ताओं के अस्तित्व की लड़ाई का शुरू हो गया है। स्थानीय कार्यकर्ताओं पर बाहरियों का इतना वजन रख दिया है कि वह हिल डुल भी नहीं पा रहे हैं। जिससे स्थानीय के लिए छोटी सी बात भी नागवार गुजर रही है। 

खबरदार: अगर कोई जूता, चप्पल पहनकर बूथ के 100 मीटर क्षेत्र में दिखा..वैभव के नए पैंतरे से पड़ जाएंगे पांव में फफोले

      वाक्या यह है कि स्थानीय कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय में सामग्री का वितरण कर रहे थे। इसी दौरान टीकमगढ़ के महामंत्री जल्दी-जल्दी सामग्री मांगने लगे। जिस पर स्थानीय कार्यकर्ता ने कहा कि आप बैठिए मैं लगातार काम पर लगा हूं और हिल डुल नहीं पा रहा हूं। जिस पर टीकमगढिय़ां जो अपने आपको प्योर बुंदेलखंडी मानते हैं, अपने अंदाज में तेवर दिखाए तो स्थानीय बुंदेलखंडी कार्यकर्ता भी कमजोर नहीं था उसने आव देखा न ताव एक घूंसा जड़ दिया। टीकमगढिय़ां पलटवार करता इसस पहले दोनों को कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और बीच बचाव कर दोनों गर्म कार्यकर्ताओं को ठंडा कराया गया। 

डबाकरा घोटाले का खुला डब्बा बंद कराने भाजपाई हो गए सतीश नायक..!

       भाजपा के अंदर यह एपीसोड भले ही देखने और सुनने में छोटा है, लेकिन अंदर ही अंदर स्थानीय और बाहरियों के बीच तनातनी का माहौल है। बाहरियों का ज्यादा वजन रखे जाने से यहां के कार्यकर्ता भले ही पार्टी का ईमानदारी से झंडा उठाए हुए भाजपा को जीत दिलाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन पर इस तरह नजर रखी जा रही है कि वह भितरघात न कर दें। स्थानीय कार्यकर्ताओं के मन में यही बातें दबी हैं, जिससे स्थानीय की जरा सी वजनदारी यहां का कोई भी कार्यकर्ता सहन नहीं कर पा रहा है। 

मंत्री व मंत्री पुत्र को सिखाया सबक..दल बदलकर आये उम्मीदवार को पसंद नही करते मतदाता 

       अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा संगठन के बड़े पदाधिकारी भी यहीं पर मौजूद हैं। संगठन के आधार पर जांच की जाएगी। दोष निकाला जाएगा, लेकिन इन संगठन के पदाधिकारियों को स्थानीय व बाहरियों के बीच बिगड़ते हुए समन्वय बिठाना आवश्यक है, नहीं तो उनकी रणनीति विफल होने में देर नहीं लगेगी।

Related posts

दिल्ली में कड़ाके की ठंड, एनसीआर में कोहरा, पालम में दृश्यता घटी

Nishpaksh

मध्य प्रदेश: इस दिन से शुरू होगा शिवराज सरकार का आखिरी बजट सत्र, पूरे 1 महीने तक चलेगा

Admin

यहां टोलटेक्स देकर देख सकते है देश और द्वीपों के नक़्शे

Nishpaksh

Leave a Comment