Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्यक्राइमग्रामीण भारतघटनाक्रमताज़ा खबरप्रादेशिकराजधानीराजनीति

केंद्रीय संस्कृति मंत्री के क्षेत्र की संस्कृति बिगड़ी

nishpaksh samachar
व्यापारी पर फैका जा रहा मैला, तो मंत्री के खास पर सरकारी जमीन पर कब्जा और जुआफड़ से कमीशन लेने के भी आरोप !

निष्पक्ष समाचार- नितिन चौबे

 दमोहनरवर की रानी दमंयती जो कि राजा नल की पत्नि थी, के नाम से जाना जाने वाले दमोह जिले की संस्कृति को न जाने किसकी नजर लग गई। पिछले करीब एक माह से मीट मार्केट हटाने को लेकर दो पक्षों विवाद के बाद बिगड़ी फिजा में नफरत का ऐसा जहर घुला कि लोग एक दूसरे पर मैला तक उछाल रहे हैं। अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के चक्कर में नेता यह भी भूल गए कि उनके इस कारनामें से शहर की आवाम के बीच क्या संदेश जाएगा।

उपचुनाव के लिए सीएम ने 5 मंत्री मैदान में उतारे…

कुछ ही दिनों में दमोह विधानसभा का उपचुनाव होने वाला है जिसके चलते दमोह क्षेत्र में लगभग हर दिन लाल बत्तियां का काफिला दमोह के सर्किट हाउस से लेकर जिले के हर एक गांव तक पहुंच रहा है। विधानसभा उपचुनाव के दंगल जीतने के लिए प्रदेश के मुखिया ने अपने दिग्गजों को मैदान में उतार दिया है। इनमें मंत्री भूपेन्द्र सिंह, रामखिलावन पटेल, बिसाहूलाल, भारतसिंह कुशवाहा और प्रद्युम्न सिंह लोधी शामिल हैं। शिवराज के ये मंत्री शहर से लेकर गांव की तंग गलियों में भ्रमण कर मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन की सुध ले रहे हैं। साथ ही स्थानीय लोगों की नब्ज भी टटोल रहें हैं। ऐसे में शहर की इस दुर्दशा से प्रदेश में जिले का कितना नाम होगा..?

यह भी पढ़ें :- अतिक्रमण की चपेट में शहर की सड़के, खोखली साबित हो रही कार्रवाई
राजनीतिक गुणा-भाग पर बुद्धजीवियों का कटाक्ष…

राजनीतिक माहौल के बीच चौक चौराहे पर बुद्धजीवियों को सिस्टम पर कटाक्ष करते हुए शहर की दुर्दशा के लिए नेताओं और अफसरशाही के लिए खरीखोटी कहते देखा जा सकता है। दुखद बात तो यह है राजनीतिक गुणा-भाग के चक्कर में आए दिन बंद, ज्ञापन रैलियों से शहर की कानून व्यवस्था खासी प्रभावित हो रही है। जबकि जिले में अपराधों का ग्राफ भी लगातार बढता हुआ नजर आ रहा है। 

यह भी पढ़ें :- बुंदेलखंड: केंद्रीय मंत्री के लोकसभा क्षेत्र का हाल, नाले के पानी से प्यास बुझाने को मजबूर हुए ग्रामीण 
जिले में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ…

संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल के लोकसभा क्षेत्र की संस्कृति ऐसी पहले नहीं थी। एक तरफ व्यापारी के प्रतिष्ठान में घुसकर उसे मैला से नहलाया जा रहा है तो दूसरी तरफ व्यापारियों का संगठन एक समाज विशेष के नेताओं पर जुआफड़ो से चौथ वसूली के आरोप खुलेआम लगा रहे हैं। तो वहीं दूसरा पक्ष भी व्यापारियों के संगठन के मुखिया पर शहर के आसपास की बेशकीमती जमीनों पर अवैध कब्जा, अतिक्रमण के आरोप लगा रहा है। यह दोनों तरह के लोग केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के खाश हैं और आरोपी बाकायदा मंच से इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। तो इससे शर्मनाक बात क्या हो सकती है..?

यह भी पढ़ें :- गंदगी माँ नर्मदा के आंचल में नही जाए इसके प्रयास करने होंगे- प्रह्लाद पटेल

Related posts

आखिर क्यों कंपनी दे रही है 50 महीने की सैलरी का बोनस जानने के लिए, पढ़ें पूरी खबर

Nishpaksh

प्रवासी भारतीय सम्मेलन का समापन सत्र में आज राष्ट्रपति इंदौर पहुंचे

Nishpaksh

भाजपा ने सेवा दिवस के रुप में मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन

Nitin Chaubey

Leave a Comment