Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्य

मंडला: जिलेभर में 14 स्थानों पर लगाए जाएंगे नागरिक शिकायत निवारण शिविर

मंडला – मंडला जिला पंचायत आम नागरिकों की समस्सीया के निवारण के लिए शिविर लगाने जा रहा है। यह शिविर 16 दिसम्बर को 14 स्थानों पर लगाया जाएगा। इन शिविरों में शिकायत निवारण अधिकारी के साथ निरीक्षणकर्ता अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।

जानकारी के अनुसार 16 दिसम्बर को जनपद बिछिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोकर एवं किसली भिलवानी, घुघरी जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघनपुरी एवं परसवाह, मंडला जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलगी एवं पटपरा रैयत, मवई जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत सकवाह एवं भानपुर, मोहगांव जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत चुभावल, नैनपुर जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत खुर्सीपार एवं धनपुरी रैयत, नारायणगंज जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैया एवं जेवरा तथा निवास जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहगांव में शिकायत निवारण कैम्प आयोजित किए जाएंगे।

जिला पंचायत सीईओ ने उक्त शिविरों में शिकायत निराकरण अधिकारी एवं निरीक्षणकर्ता अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपने संबंधित जनपद एवं पंचायत क्षेत्रों में लगने वाले शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं का निराकरण करने की अपील की है।

Related posts

मंत्री व मंत्री पुत्र को सिखाया सबक..दल बदलकर आये उम्मीदवार को पसंद नही करते मतदाता

Nishpaksh

बड़े बकायादारों पर बिजली विभाग ने की खाते सीज करने की कार्यवाही

Nishpaksh

सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही करने पर संयुक्त कलेक्टर से मांगा स्पष्टीकरण

Nishpaksh

Leave a Comment