शहर की समस्याओं को लेकर दमयंती नगर मंडल ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
दमोह- सोमबार को भारतीय जनता पार्टी दयमंती नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी दमोह से भीषण ठंड से बचने के लिए अलग अलग स्थानों पर अलाव एवं अटल आश्रय योजना न्यू दमोह समन्ना के मकानों में पानी, बिजली और साफ सफाई प्रधानमंत्री आवास की किस्तों शहर में सड़कों में गड्डों को भरने और धुलमुक्त करने दमोह शहर में अलग अलग चौराहों पर बिक रहे माँस मटन की दुकानों को बंद करने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
जानकारी देते हुए दमयंती नगर मंडल के अध्यक्ष मनीष तिवारी ने बताया कि ठंड का मौसम आए हुए लगभग एक महीना हो गया है लेकिन नगरपालिका ने अभी तक चैराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की है एवं इसके अलावा भी अन्य कई समस्याएं शहर में व्याप्त है जिनके निराकरण के लिए हमने आज मुख्य नगरपालिका अधिकारी से मुलाकात की है उन्होंने सभी समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वासन भी दिया है। वही नगर महामंत्री नीलेश सिंघई ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एएचपी आवासों का निर्माण कराया गया था जिनका की आवंटन हो गया है और लगभग एक हजार परिवार इन आवासों में निवास कर रहे हैं लेकिन यहां पर बिजली-पानी की समस्या बनी हुई है पूरा पैसा देने के बाद भी इन्हें सुविधाओं से वंचित किया गया है तत्काल ही नगर पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान दें और इन्हें हो रही परेशानी को हल करें।
इस अवसर पर महामंत्री नीलेश सिंघई, उपाध्यक्ष किस्सू खरे, भरत यादव, पंकज जड़िया, राघवेंद्र परिहार, कृष्णा राज पार्षद, नित्या प्यासी, रीतेश सोनी, आशीष शर्मा, हरि रजक, लालू जैन, रिंकू गोस्वामी, मयंक वाधवा, संदीप रैकवार, अरविंद रजक, गोलू साहू, श्याम दुबे, धर्मेंद्र रोहित सहित बड़ी तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।