Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
खेल

पहले टी20 में न्यूज़ीलैंड की भारत पर 21 रन से जीत

बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन से रांची में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने मेजबान भारत को 21 रनो से पराजित कर दिया। इसी के साथ कीवियो ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम को अपने घर में न्यूज़ीलैंड से 6 साल के बाद हार का सामना करना पड़ा है। इससे पूर्व न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डेरिल मिचेल के 30 गेंदों में नाबाद 59 रन और डेवोन कान्वे के 35 गेंदों में 52 रन की अर्धशतकीय परियों की बदौलत भारत को 177 रन का लक्ष्य दिया। भारत की तरफ से वाशिंगटन सुन्दर ने दो और अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और शिवम् मावी को एक एक विकेट मिला। वहीँ मेहमान टीम ने गेंदबाज अर्शदीप के पारी के आखरी ओवर में 27 रन बटोरे।

177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम नौ विकेट पर 155 रन ही बना पायी। भारतीय पारी में सुन्दर वाशिंगटन ने 28 गेंदों पर 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वाशिंगटन के करियर का यह पहल अर्धशतक था। इसके आलावा सूर्य कुमार यादव ने 34 गेंदों पर 47 रन और कप्तान हार्दिक पंड्या ने 20 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली। टीम इंडिया ने एक समय 19 गेंदों पर मात्र 15 रन के भीतर अपने तीन विकेट गँवा दिए थे। इसके बाद सूर्य कुमार यादव और कप्तान हार्दिक पंड्या ने चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी कर टीम को कुछ संभाला। न्यूज़ीलैंड की तरफ से माइकल ब्रेसवेल, लौकी फर्गुसन और मिचेल सेंटनर ने दो-दो विकेट चटकाए।

Related posts

श्रेयस अय्यर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट से बाहर: रिपोर्ट

Admin

मध्यप्रदेश:आज से मध्यप्रदेश में होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 का आगाज,देश भर से 6 हजार खिलाडी करेंगे शिरकत

Admin

स्टार ओपनर पृथ्वी शा के बल्ले ने उगली आग, 400 रनों के रिकॉर्ड से चूके, बीसीसीआई सेलेक्टर को दिया मुंहतोड़ जवाब

Nishpaksh

Leave a Comment