Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्यग्रामीण भारतप्रादेशिकराजधानीराजनीति

दृढ़ इच्छाशक्ति से किये कार्य में जल्दी मिलती है सफलता

nishpaksh samachar

इंसान के अंदर अगर काम को अंजाम देने की इच्छा हो तो परिस्थितियां कैसी भी हो वो लक्ष्य प्राप्त कर समाज के सामने उदाहरण भी प्रस्तुत करता है। ऐसा ही द्रष्टान्त पेश किया है

दमोह:  पुलिस सेवा में पिछले 23 वर्षों से पदस्थ अनिल रजक ने, जो सर्विस के साथ कृषि के क्षेत्र में नई संभावनाएं ढूंढते रहते है और आय के जरिये भी बनाते है। इन्होंने खेत के छोटे से हिस्से में कुछ वर्ष पहले 30 अमरूद के झाड़ और 35 आंवला के पेड़ लगाए थे जिससे इस सीजन में 40-45 हजार रुपये की कमाई भी  हुई, जिस जगह पर अमरूद के झाड़ लगाए वहां की जमीन में आद्रता बनी रहे इसलिये पशुओं के लिए सुपाच्य भोजन बरसीन भी लगा दी और बेल वाली सब्जी भी लगा दी है गर्मियो में छांव और ठंडक भी इन्हें मिलती रहती है और पेड़ के गिरे हुए पत्ते खाद का काम करते है।खेत की सीमा पर लगभग 80 सागौन के बृक्ष लगाए थे जो अब बड़े हो चुके है और खेती में नुकसान भी नहीं होता है भविष्य में ये नींबू के 300 पौधे लगाने की भी तैयारी कर रहे है। वे कहते है कि दृढ़ इच्छाशक्ति से अगर कार्य को अंजाम दिया जाए तो सफलता जरूर मिलती है लगन और मेहनत से धनोपार्जन भी किया जा सकता है।

Related posts

शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाए गए सेल्फी प्वाइंट

Nishpaksh

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल की उपस्थिति में मनाए गए ‘सेवा ही संगठन’ कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन भूली बीजेपी

Nishpaksh

मछली मारने, खरीदने या बेचने पर प्रतिबंध 15 अगस्त तक

Nishpaksh

Leave a Comment