खंडवा– खंडवा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हनुवंतिया में आज शाम पायलट बालचंद दागी निवासी राजगढ़ और उसका साथी गजपाल सिंह राजपूत निवासी राजस्थान पैराग्लाइडिंग कर रहे थे ,इतने में करीब डेढ़ सौ फीट ऊंचाई पर उड़ान भर रहे पैराशूट से जोरदार आवाज आई एवं पाॕवर हैंग ग्लाइडर मशीन सहित जमीन पर आ गिरे, हादसे में दोनों की मौत हो गई!!
यह भी पढ़ें -: इंदौर: शैलानियों को टापू पर्यटन का आनंद उठाने के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं
इंदिरा सागर बांध के बैक वाटर पर विकसित हनुवंतिया में दरअसल अभी जल महोत्सव चल रहा है ,जिसमें देश-विदेश से लोग शामिल हो रहे हैं, यहां पर पैराग्लाइडिंग के लिए सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक का समय तय है तथा 1:30 मिनट की उड़ान के 1600 रु. शुल्क निर्धारित है, अचानक हुए हादसे से अफरा-तफरी मच गई, मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं, प्रथम दृष्टया हादसे की मुख्य वजह पैराग्लाइडिंग मशीन को बिना रुके लगातार चलाना, सामने आया है, दोनों मृतक कंपनी के कर्मचारी हैं तथा 5 बजे बाद जैसे ही पर्यटकों का समय समाप्त हुआ, दोनों ने पैराग्लाइडिंग का मन बनाया तथा हादसा हो गया,अच्छे भले बैठे-बिठाए को मौत हवा में ले गई!!