Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
राजनीति

उत्तराखंड : दस लाख छात्र लाइव जुड़ेंगे परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में, दो छात्रों से पीएम करेंगे बातचीत

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में आज उत्तराखंड राज्य से दस लाख से भी अधिक छात्र छात्राओं के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इन सभी छात्र छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए कक्षा नवीं से लेकर बाहरवीं तक के इन छात्र छात्राओं के विद्यालयों में जरुरी व्यवस्थाए कर ली गयी हैं।  प्रधानमंत्री के इस परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान पीएम से संवाद करने के लिए उत्तराखंड राज्य से दो बच्चा का भी नामांकन किया गया है। राज्य के अलग अलग स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ ही साथ प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के साथ जुड़ेंगें। उनके साथ साथ प्रदेश के मंत्री, सांसद, विधायक के अलावा राज्य के पद्म पुरस्कार प्राप्तकर्ता, शिक्षा, कला एवं संस्कृति से जुड़े महानुभाव, नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के जनप्रतिनिधि भी राज्य के अलग अलग हिस्सों से इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे। यह कार्यक्रम राज्य के लगभग 5500 शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों में से संचालित होगा।

Related posts

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जय राम रमेश का बड़ा बयान

Nishpaksh

नदी-बांध से सिंचाई पर लगेगी रोक – प्रहलाद पटैल

Nishpaksh

MP दिग्विजय सिंह के बयान से एक बार फिर कांग्रेस में खलबली, राहुल को देना पडा स्पष्टीकरण

Admin

Leave a Comment