Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
राजनीति

आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद और आरएलडी विधायक के काफिले पर पथराव

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद और राष्ट्रीय लोक दल के विधायक मदन भैया के काफिले पर पथराव का मामला सामने आया है। गौरतलब है की दोनों नेता आंबेडकर प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे, इसी दौरान उनके काफिले पर पथराव किया गया। घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी थाना इलाके के भूपखेड़ी गांव की है। जहाँ चंद्रशेखर आजाद और खतौली क्षेत्र के विधायक मदन भैया  डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके काफिले के वाहनों में तोड़फोड़ की गई। घटना को लेकर रालोद और एएसपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है।

चंद्रशेखर आजाद ने पत्रकारों के साथ हुई बातचीत में आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे कुछ “असामाजिक तत्वों का हाथ है।” उन्होंने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की मांग करी है। वहीँ आजाद समाज पार्टी के पार्टी कार्यकर्ताओं ने घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।  चंद्रशेखर आज़ाद ने बाबासाहेब भीम राव आंबेडकर की एक नयी प्रतिमा का अनावरण किया, जहां बीते दिनों कुछ अराजक तत्वों द्वारा प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गयी थी। कार्यक्रम में रालोद विधायक मदन भैया भी मौजूद थे। पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के पास खड़ी तीन- चार कारों के शीशे बदमाशों ने तोड़ दिए। सीओ ने कहा, “घटना में चंद्रशेखर और रालोद विधायक मदन भैया की कारों को नुकसान नहीं पहुंचा है और पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने जा रही है। उन्होंने बताया कि इस बीच भूपखेड़ी गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Related posts

मिस एमपी की मुख्यमंत्री से भेंट

Nishpaksh

स्वास्थ्य केंद्र में समय पर नहीं मिलते डॉक्टर और कर्मचारी-परेशान होते रहते हैं मरीज

Nishpaksh

राहत की खबर: दमोह जिले को हर घंटे मिलेंगे 15 ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडेसिवीर इंजेक्शन की नहीं होगी कमी

Nishpaksh