Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
ताज़ा खबर

मध्यप्रदेश में यहां है कश्मीर जैसे हालात, जानें संक्रांति तक कैसा रहेगा ठंड का मिजाज

पिछले कई दिनो से मध्यप्रदेश में ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा था। हालाकि कल और आज ठंड का असर थोड़ा कम हुआ है, जिससे प्रदेश के लोगों को थोडी राहत मिली है। परंतु अभी भी राज्य के कई जिलें ऐसे है जहां कडकडाती ठंड पड़ रही है। कई जगहों पर तो अभी भी कोहरा पड़ रहा है। कोहरा हटते ही ठंडा शरू हो जाएगी।  मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, ये हालात 14 जनवरी के तक रहेंगे। अर्थात अभी ठंड में 3 दिन का ब्रेक लगा है। ठंड कम होते ही भोपाल में स्कूल खोलने के आदेश दिए गए हैं. लेकिन अभी भी कई जिलों में स्कूलें बंद है।

नौगांव में कश्मीर जैसे हालात

मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज ठंड का सितम थोड़ा कम हो गया है। परंतु नौगांव के हालात कश्मीर जैसे है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां न्यूनतम तापमान 0 से लेकर 2 डिग्री के बीच बताया जा है. यहां के लोग कश्मीर जैसा अनुभव कर रहें है. लोग घर से बहोत कम बाहर निकल रहें है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले एक-दो दिनों में लोगों को ठंड से राहत मिलती नजर आ सकती है.

सावधान रहने की जरूरत

लोगो को कोहरा और ठंड में गाड़ी चलाते समय सावधानी रखनी चाहिए। . ये मौसम में कई बीमारियां भी हो सकती है। इसलिए ठंड से बचकर रहने की और गर्म कपड़े पहनने चाहिए। खानपान का खास ध्यान रखाना जरूरी है. किसान वैज्ञानिकों की सलाह से फसल की सुरक्षा के लिए उपाय करें. बढ़ती ठंड में लोगो को घर सें बाहर कम निकलने कि सलाह दी गई है।

Related posts

जिन निर्माण कार्यों का होना था निरीक्षण सिविल सर्जन ने वहां डलवा दिए ताले, नोटिस जारी

Nitin Kumar Choubey

MP: होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम होगा, विधानसभा में अशासकीय संकल्प सर्वसम्मति से पारित

Nishpaksh

एक अप्रैल से बंद होंगे विद्युत वितरण कम्पनी के कैश काउण्टर

Nishpaksh

Leave a Comment