Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्य

इंदौर में पीएम मोदी के काफले से पहले एम्बुलेन्स को सूझबुछ के साथ दिया रास्ता

इंदौर में पीएम मोदी के काफले से पहले एम्बुलेन्स को सूझबुछ के साथ रास्ता दिया था। इंदौर ट्रैफिक पुलिस की एक महिला अधिकारी की सूझबूझ की वजह से पीएम के काफिले से ठीक पहले महिला अधिकारी ने सिग्नल दिखाया जिस का वीडियो वायरल हो रहा है। इंदौर ट्रैफिक पुलिस की महिला सुजबुज ने पीएम मोदी के काफिले के आगे एंबुलेंस को रास्ता दिया था।

एंबुलेंस के जाने से पहले ही पीएम के काफिले के गुजरने का रास्ता साफ कर दिया। प्रवासी भारतीय सम्मेलनस समय इंदौर में चल रहा है। पीएम मोदी सोमवार को कार्यक्रम में शामिलहुए थे। वहीं, पीएम के काफिले से ठीक पहले इंदौर ट्रैफिक पुलिस की एक महिला अधिकारी ने सिग्नल दिखाया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। दरअसल, पीएम के काफिले के ठीक सामने एंबुलेंस देखकर महिला अधिकारी लक्ष्मी धार्वे ने तुरंत रास्ता साफ कर एंबुलेंस को जगह दी, चंद मिनट बाद ही पीएम मोदी का काफिला गुजर गया।

इंदौर ट्रैफिक पुलिस की एक महिला अधिकारी का सुझाव काम आया था। पीएम के काफिले के गुजरने और एंबुलेंस के जाने से पहले उन्होंने रास्ता साफ किया। इस महिला ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर की हर तरफ तारीफ हो रही है। वहीं इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं।

Related posts

बंगाली चौराहे पर निर्माणाधीन ब्रिज के डिजाइन में परिवर्तन किया जायेगा- मंत्री भार्गव

Nishpaksh

परियोजना अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर जारी किये गये निर्देश

Nishpaksh

मध्य प्रदेश के शाजापुर में कार दुर्घटना में पुलिसकर्मी की मौत, तीन घायल

Admin

Leave a Comment