Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
ताज़ा खबरराजनीति

एमपी के सीएम शिवराज का सस्पैंड ऑन द स्पॉट जारी, दिया निर्देश: मैं निवाड़ी कलेक्टर को हटाता हूं, मुझे कई शिकायतें मिली।

निवाड़ी एमपी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ‘सस्पेंड ऑन द स्पॉट’ अभियान जारी है। निवाड़ी में उन्होंने मंच से ही कलेक्टर और ओरछा के तहसीलदार को हटाने का ऐलान किया। सीएम शिवराज ने इस दौरान डिंडौरी कलेक्टर की तारीफों के पुल बांध दिए।सीएम शिवराज सिंह बुधवार को गढ़कुंडार महोत्सव में शामिल होने निवाड़ी आए थे। यहां मंच से ही उन्होंने निवाड़ी जिला कलेक्टर तरुण भटनागर और ओरछा तहसीलदार संदीप शर्मा को हटाने के निर्देश दिए। सीएम ने मंच से कहा- एक डिंडौरी के कलेक्टर हैं विकास मिश्रा। वे दिन रात मेहनत करते हैं। लेकिन निवाड़ी जिले के कलेक्टर ने अपेक्षाओं को पूरा नहीं किया है। कई तरह की शिकायत मिली है। मैं तत्काल प्रभाव से कलेक्टर को हटाता हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि निवाड़ी जिला मुझे प्राणों से प्यारा है। यहां की जनता से मुझे गंभीर शिकायतें मिली हैं। मैं किसी का अपमान नहीं करता हूं, जो शासकीय कर्मचारी अच्छा काम करते हैं, मैं उसका स्वागत सत्कार करता हूं।सीएम शिवराज ने कहा- जमीनों की गड़बड़ की शिकायतें मिली हैं। अफसरों के खिलाफ शासकीय भूमि के क्रय-विक्रय में हेरफेर की शिकायत मिली थी। इसलिए कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की है। इस दौरान जमीन से जुड़े मामले की जांच के निर्देश भी दिए हैं।

Related posts

सिवनी: दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, सीएम ने शोक व्यक्त किया

Nishpaksh

नारद की नजर : 6 साल से अंधेरे में डूबा छात्रवास, बच्चें नही ले रहे एडमिशन

Nitin Kumar Choubey

शहर में चौराहों चौराहों पर बिक रहे माँस मटन की दुकानें बंद हों

Nishpaksh

Leave a Comment