Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्यक्राइमग्रामीण भारतघटनाक्रमप्रादेशिकराजनीतिस्थानीय मुद्दा

MP: साध्वी ऋतभंरा के आश्रम की स्टाफ पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

निष्पक्ष समाचार : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में ओंकारेश्वर स्थित साध्वी ऋतभंरा के आश्रम की स्टाफ के पुलिस में FIR दर्ज हुई है। मांधाता पुलिस थाना में FIR दर्ज की गई है। पुलिस जांच अधिकारी दीपिका लोखंडे के अनुसार कोठी की रहने वाली पूनम सिंह और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दरअसल 20 अप्रैल को साध्वी ऋतभंरा के ओंकारेश्व स्थित परम शक्ति पीठ आश्रम की चार आदिवासी बच्चियों की नहर में डूबने से मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने आश्रम स्टाफ को दोषी मानते उस पर धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। चारों बच्चियां आदिवासी वन ग्रामों से थीं और आश्रम में रहकर पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने जांच में पाया कि परम शक्ति पीठ आश्रम की स्टाफ की ओर से बच्चियों को लापरवाही पूर्वक अनुमति देकर नहर पर जाने के लिए आश्रम का गेट खोल दिया था, जिससे नहर में नहाते समय बच्चियों की डूबने से मौत हो गई थी।

Related posts

हीरा खनन परियोजना मझगवां का कार्य चालू रखने के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश

Nishpaksh

Graduate MLC Election: चुनाव प्रचार हुआ बंद, कल होगा मतदान

Admin

फर्जी फिश कंपनी के संचालन से सावधान रहने की अपील

Nishpaksh

Leave a Comment