



सिद्धार्थ मलैया ने प्रदेश और दमोह वासियों की खुशहाली की कामना की
दमोह – भाजपा के युवा नेता सिद्धार्थ मलैया ने विजयदशमी एवं दशहरा की सभी प्रदेशवासियों एवं दमोह वासियों को शुभकामना एवं बधाई देते हुए कहां कि विजयादशमी पर्व भारतीय संस्कृति एवं धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है जो हमें बुराई पर अच्छाई की जीत की प्रेरणा देता है।
भगवान श्रीराम ने बुराई के प्रतीक लंकापति रावण का वध कर धर्मानुसार राम राज्य की स्थापना की थी एवं दैत्यराज महिषासुर के आतंक से त्राहि-त्राहि कर चुके संसार को मां दुर्गा ने महिषासुर का अंत कर मुक्ति दिलाई थी।
इस प्रकार यह दसवीं हम सभी विजयदशमी के रूप में मनाते हैं इस पुनीत पावन पर्व पर मैं भगवान श्री राम एवं जगत जननी मां आदिशक्ति दुर्गा जी से प्रार्थना करता हूं कि प्रदेशवासियों एवं दमोह वासियों के जीवन में समृद्धि एवं संपन्नता खुशहाली सदैव बनी रहे।