



दमोह- अहिंसा के पथ प्रदर्शक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्मतिथि के अवसर पर जिला दमोह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अध्यक्ष अरुण टंडन ने एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार के लोग एकत्रित हुए और बापू को याद किया। सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की और बैठक में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री पर सभी ने अपने अपने विचार रखे।
अंत में सभी का आभार नरेंद्र जैन शक्ति द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में राजू गुप्ता, जलज श्रीवास्तव, राजकुमार गुप्ता, राजकुमार आर्य, नरेंद्र जैन शक्ति, दुष्यंत प्यासी, हेमचंद जैन, मुरारी चौरसिया हटा, अंशुमन चौरसिया, अजीत मोदी, नवीन जैन, राजेश बरोनया, प्रदीप जैन सहित बड़ी संख्या में स्वतंत्रा संग्राम परिवार के लोग एकत्रित रहें।