



दमोह- भगवान वामन देव का प्रकटोत्सव समारोह बड़ी ही धूमधाम से स्थानीय जबलपुर नाका के पास परशुराम टेकरी मंदिर में मनाया गया। समारोह में हवन पूजन, वृक्षारोपण, प्रसाद वितरण एवं भंडारा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, पूर्व मंत्री जयंत मलैया, वेयरहाउसिंग के अध्यक्ष राहुल सिंह, दमोह विधायक अजय टंडन, जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी, हटा विधायक पीएल तंतुवाय।

कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के लखन लाल तिवारी, मनु मिश्रा, उमाकांत पौराणिक, भरत पांडे, मेघ तिवारी, अरूण दुबे, दिनेश मिश्रा, पवन तिवारी, ऋषि तिवारी, मनीष तिवारी, सतीश तिवारी, मनीष शर्मा, सतीश बोहरे, नितिन मिश्रा, मनोज देवलिया, आशीष कटारे, मोनू पाठक, आलोक मुखरैया, रिंकू गोस्वामी सहित अनेक लोगों की मौजूदगी रही।

अंत में स्व. श्री भोले शर्मा जी की स्मृति मे वृक्षारोपण किया गया एवं विभिन्न प्रकार के पौधे लगाएं गए।