Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्यग्रामीण भारतघटनाक्रमताज़ा खबरप्रादेशिकराजधानी

अब रेमडेसिविर इंजेक्शन के दाम अस्पताल, नर्सिंग होम, दुकान के बाहर चस्पा करने होंगे

दमोह : खाद्य एवं औषधि प्रशासन मध्यप्रदेश नियंत्रक श्री पी नरहरि ने समस्त अशासकीय अस्पताल/ नर्सिंग होम, समस्त स्टकिस्ट/सीएण्डएफ ऐजेन्ट को निर्देशित किया है कि भारत सरकार द्वारा जारी विभिन्न औषधि निर्माताओं द्वारा निर्मित औषधि रेमडेसिविर इंजेक्शन की दर को अपने अस्पताल/नर्सिंग होम/दूकान के प्रमुख स्थल पर प्रदर्शित किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही उक्त रेमडेसिविर इंजेक्शन का विक्रय भारत सरकार द्वारा जारी पत्र में निर्धारित दर से अधिक दर पर ना हो यह भी सुनिश्चित किया जायें।

केडिला हेल्थकेयर लिमिटेड का ब्रांड नेम रेमडेक पूर्व में 2800 रूपये अब 899 रूपये निर्धारित किया गया हैं।

इसी प्रकार सिनगेन इंटरनेशनल लिमिटेड (बायोकॉन बॉयोलोजिस्क इं‍डिया) का रेमविन पूर्व में 3950 रूपये अब 2450 रूपये,

डाँ लेबोरेट्री लिमिटेड का रेडिक्स पूर्व में 5400 रूपये अब 2700 रूपये निर्धारित किया गया हैं।

इसी प्रकार कम्पनी सिप्ला लिमिटेड का सिपरेमी पूर्व में 4000 अब 3000 का मिलेगा,

माईलान फार्मासेक्यिूटिकल प्राईवेट लिमिटेड का देसरेम पूर्व में 4800 रूपये अब 3400 रूपये,

जुबिलेन्ट जेनेरिक्सि लिमिटेड का जुबी-आर पूर्व में 4700 रूपये अब 3400 रूपये,

इसी प्रकार हेटेरो हेल्थकेयर लिमिटेड का कोवीफॅार पूर्व में 5400 रूपये अब 3490 रूपये निर्धारित किया गया हैं।

Related posts

बंगाली चौराहे पर निर्माणाधीन ब्रिज के डिजाइन में परिवर्तन किया जायेगा- मंत्री भार्गव

Nishpaksh

नर्मदा में बाढ़ के बाद घाटों पर बढ़ाई निगरानी, अलर्ट मोड पर प्रशासन

Nishpaksh

उत्तरी हवा चलने से तापमान गिरा, दिन का पारा 10 डिग्री तक गिर गया

Admin

Leave a Comment