Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्यग्रामीण भारतताज़ा खबरनारद की नज़रप्रादेशिकराजनीति

MP उपचुनाव 2021: चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, 17 अप्रैल को 2.39 लाख मतदाता तय करेंगे उम्मीवारों का भविष्य

nishpaksh samachar

दमोह उपचुनाव के लिए आज शाम पांच बजे प्रचार थम जाएगा। हालांकि अब प्रत्याशी और उनके समर्थक घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क कर सकते हैं। गौरतलब है कि दमोह विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव के लिए मतदान होना है।

दमोह- मध्यप्रदेश की दमोह विधानसभआ सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार आज शाम पांच बजे थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी और उनके समर्थक घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकते हैं लेकिन सभा व जुलुस के लिए मनाही होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 17 अप्रैल को सुबह 7 बजे लेकर शाम 7 बजे तक मतदान होगा। कोविड-19 की वजह इस बार कुछ अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिससे की सोशल डिस्टेंशिंग बनी रहे।

15 अप्रैल, गुरुवार सायं 5 बजे से राजनीतिक दल और प्रत्याशियों द्वारा सार्वजनिक सभा आयोजित करने, जुलूस निकालने, सिनेमा, दूरदर्शन, इलेक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही संगीत-समारोह, नाट्य-अभिनय अथवा अन्य कोई मनोरंजन कार्यकम आयोजित कर चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा।

दमोह विधानसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या
दमोह विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2.39 लाख है। इनमें 1.24 लाख पुरुष तो 1.15 महिला मतदाता शामिल है। जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 8 है। कोरोना के चलते उपचुनाव के लिए कुल 359 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। वोटिंग ईवीएम और वीवीएट मशीन से होगी। मतदाताओं को वोट डालते समय कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा।

Related posts

मध्यप्रदेश: Global Investors Summit 2023: प्रधानमंत्री मोदी बोले- एमपी गजब है, अजब है और सजग भी है।

Nishpaksh

किसान भाई करें खाद का संतुलित प्रयोग

Nishpaksh

MP: साध्वी ऋतभंरा के आश्रम की स्टाफ पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

Nishpaksh

Leave a Comment