



दमोह उपचुनाव के लिए आज शाम पांच बजे प्रचार थम जाएगा। हालांकि अब प्रत्याशी और उनके समर्थक घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क कर सकते हैं। गौरतलब है कि दमोह विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव के लिए मतदान होना है।
दमोह- मध्यप्रदेश की दमोह विधानसभआ सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार आज शाम पांच बजे थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी और उनके समर्थक घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकते हैं लेकिन सभा व जुलुस के लिए मनाही होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 17 अप्रैल को सुबह 7 बजे लेकर शाम 7 बजे तक मतदान होगा। कोविड-19 की वजह इस बार कुछ अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिससे की सोशल डिस्टेंशिंग बनी रहे।
15 अप्रैल, गुरुवार सायं 5 बजे से राजनीतिक दल और प्रत्याशियों द्वारा सार्वजनिक सभा आयोजित करने, जुलूस निकालने, सिनेमा, दूरदर्शन, इलेक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही संगीत-समारोह, नाट्य-अभिनय अथवा अन्य कोई मनोरंजन कार्यकम आयोजित कर चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा।
दमोह विधानसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या
दमोह विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2.39 लाख है। इनमें 1.24 लाख पुरुष तो 1.15 महिला मतदाता शामिल है। जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 8 है। कोरोना के चलते उपचुनाव के लिए कुल 359 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। वोटिंग ईवीएम और वीवीएट मशीन से होगी। मतदाताओं को वोट डालते समय कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा।