



निष्पक्ष समाचार दमोह – हॉकी मध्य प्रदेश के तत्वाधान में हाकी दमोह द्वारा संचालित राज्य स्तरीय सीनियर महिला हाकी टूर्नामेंट का उद्घाटन दिनांक 26 फरवरी 2021से स्थानीय एस्ट्रोटर्फ मैदान स्टेडियम दमोह में दोपहर 3:00 बजे से होगा ,कार्यक्रम में दमोह नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, पथरिया नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा सिंह विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगी। हाकी दमोह के ललित नायक ,राजेश सालोमन, हरिशंकर यादव ,बी डी शर्मा, किशन सिंह, संजय सेन, राजीव खोसला ,तरुण नामदेव, श्याम यादव, विवियन, फिरोज खान, विकास जैन, उमेश यादव ,अमित ठाकुर, अमन यादव,मुहिद अंजुम,आदि ने दमोह के खेल प्रेमियों से उपस्थिति होकर खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन करने की अपील की है।