Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्यग्रामीण भारतघटनाक्रमताज़ा खबरप्रादेशिकराजनीति

रोजगार अवसर मेले (प्लेसमेंट ड्राइव) का दमोह में आयोजन

Placement drive

दमोह : कलेक्टर तरूण राठी ने जानकारी देते हुए बताया जिले के युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता एवं कुशलता के आधार पर जिले, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध रोजगार अवसरों से जोड़ने के लिए 12 जनवरी को दमोह मे रोजगार अवसर मेले (प्लेसमेंट ड्राइव) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे युवाओं की योग्यता और कुशलता के आधार पर नियोजकों को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही अकुशल (un-skilled) युवा भी आवेदन कर सकेंगे।

उन्होंने बताया रोजगार अवसर मेले मे भाग लेने के लिए युवा ऑनलाइन गूगल फॉर्म लिंक-https://qrgo.page.link/2azSk पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रोजगार अवसर मेले के आयोजन से पहले जिला प्रशासन एवं सीआईआई मॉडल करीयर सेंटर द्वारा प्री-इम्प्लॉयमेन्ट प्रेपरैशन एवं काउंसलिंग सत्र का आयोजन भी किया जाएगा, जिसके द्वारा युवाओं के नियोजन पूर्व की जाने वाली तैयारी जैसे सीवी/रेसयूम तैयार करना, साक्षात्कार प्रक्रिया, ड्रेसिंग सेन्स आदि की तैयारी भी करवायी जाएगी, जिससे युवा चयन प्रक्रिया मे बेहतर प्रदर्शन कर पाए ।

इस संबंध में बताया गया सभी 18 से 30 वर्ष तक के अकुशल, 5वी, 8वी, 10वी, 12वी, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, इंजीनियरिंग स्नातक, नर्सिंग, एवं स्नातकोत्तर युवा आवेदन कर सकते हैं, आगामी समस्त रोजगारोन्मुखी गतिविधियों मे आवेदको की योग्यता के आधार पर ही नियोजकों को आमंत्रित किया जाएगा ।

Related posts

नारद की नजर:- मुद्दों की म्यान से तलवार निकालने के बजाए, जुबानी जंग पर टिकेगा उपचुनाव

Nitin Kumar Choubey

भव्यता से निकला चल समारोह

Nishpaksh

जश्ने ईद मीलादुन्नबी शहर कमेटी का हुआ गठन, आज़म ख़ान बने अध्यक्ष

Nishpaksh

Leave a Comment