Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्यग्रामीण भारतताज़ा खबर

बेटे की हरकतों से परेशान पिता ने अपनी आधी संपति पालतू श्वान के नाम की

बेटे की हरकतों से नाराज़ छिंदवाड़ा के 50 वर्षीय किसान ओम नारायण ने अपनी जायदात का आधा हिस्सा अपने कुत्ते जैकी के नाम कर दिया जबकि आधा हिस्सा अपनी दूसरी पत्नी चंपा के नाम किया।

छिंदवाड़ा- बेटे की हरकतों से नाराज़ छिंदवाड़ा के 50 वर्षीय किसान ओम नारायण ने अपनी जायदात का आधा हिस्सा अपने कुत्ते जैकी के नाम कर दिया जबकि आधा हिस्सा अपनी दूसरी पत्नी चंपा के नाम किया ।

किसान ने कानूनी शपथ पत्र बनाकर अपने पालतू कुत्ते को वारिस घोषित किया है । वसीयत में में किसान ओमनारायण ने लिखा की वह वर्तमान में अपनी दूसरी पत्नी चंपा के साथ खुशी-खुशी रहता है और उनका एक पालतू कुत्ता भी परिवार में साथ रहता है। किसान ओमनारायण ने वसीयत में इन ओमनारायण से ऐसी आशंका जाहिर की है की उसके मरने के बाद उनकी दूसरी पत्नि चंपा और कुत्ता जैकी लावारिस हो सकते हैं।

वसीयतनामा

किसान ओमनारायण ने वसीयत में लिखा की उसके मरने के बाद उसकी जायजाद का मालिक या स्वीमी उसकी दूसरी पत्नि चंपा और श्वान जैकी को माना जाए।

Related posts

जहरीली शराब पीने से मुरैना में 11 की मौत

Nishpaksh

कक्षा पहली से पांचवी तक के स्कूल 20 सितंबर से खुलेंगे

Nishpaksh

स्वास्थ्य केंद्र में समय पर नहीं मिलते डॉक्टर और कर्मचारी-परेशान होते रहते हैं मरीज

Nishpaksh

Leave a Comment