



सागर- सागर-जबलपुर स्टेट हाईवे पर गढ़ाकोटा के पास भाषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर हो गई और करीब 18 लोग घायल हो गए। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा। टक्कर इतनी जोरदार थी की बस के अंदर फंसे बाकी यात्रियों को रेस्क्यू करके निकालना पड़ा।

घटना मंगलवार सुबह 04.30 बजे की है। जानकारी के अनुसार सागर रोड स्थित बरखेरा तिराहा के पास एक ट्रॉला खराबी की वजह से पिछले दो तीन दिन से खड़ा हुआ था। मंगलवार की सुबह बनारस से इंदौर जा रही बस ट्राले में पीछे जा घुसी इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त बस की रफ्तार इतनी ज्यादा थी की टक्कर के बाद ट्राले का पिछला हिस्सा बस के अगले हिस्से को चीरते हुए 5 फीट अंदर तक घुस गया।

टक्कर के बाद बस आगे का हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया जिससे बस के अंदर फंसे घायल यात्रियों को निकालने के लिए प्रशासन को खासी मसक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने बस के पिछले हिस्से को जेसीबी और गैस कटर की मदद से तोड़कर फंसे हुए लोगों को बाहर निकालकर 108 की मदद से घायलों को अस्पताल भेज दिया है।