



दमोह: जनपद पंचायत पथरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत नरसिंहगढ़ निवासी शिवकुमार पढ़ाई के बाद बेरोजगार थे, स्वयं का रोजगार करने की सोची तो पूंजी की कमी थी, ऐसे ही में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शिवकुमार की मददगार बनी रही।
शिवकुमार ने जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग दमोह में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन कर बैंक द्वारा आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त किया और बैंक से 1 लाख का ऋण मंजूर हुआ।
स्व रोजगार के तहत मुख्य बाजार में वस्त्र दुकान का व्यवसाय कर अब लाभ कमा रहे हैं और अपने परिवार की जरूरते पूरी कर रहे हैं। स्वरोजगार मिलने से अब वे बेहद खुश हैं। गौरतलब है की बीते दिनों शिवराज सरकार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को दिए जाने वाले कर्ज को आगामी आदेश तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।