Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्यताज़ा खबरप्रादेशिकराजधानीराजनीतिराष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार

बड़ी खबर: स्टेट आईपीए रेटिंग में मध्यप्रदेश 97 प्रतिशत अंको के साथ शीर्ष पर

स्टेट आईपीए रेटिंग में मध्यप्रदेश नंबर 1

रायसेन: इन्वेस्ट इंडिया और डीपीआईआईटी द्वारा जारी स्टेट आईपीए रेटिंग रिपोर्ट में मध्यप्रदेश ने टॉप परफॉर्मर स्टेट का स्थान हासिल किया है। एमपी कनासी के प्रबंध संचालक जॉन किंग्सली के अनुसार मध्यप्रदेश ने स्टेट आईपीए रेटिंग की विभिन्न के श्रेणी में ओवरआल 97 प्रतिशत स्कोर किया है।

प्रबंध संचालक श्किंग्सली के अनुसार स्टेट आईपीए रेटिंग्स के लिए 8 प्रमुख मापदंड तय किए गए हैं। ये टारगेटिंग इन्वेस्टर्स, विनिंग इन्वेस्टमेंट प्रोजेक्ट, फैसिलिटेटिंग इन्वेस्टमेंट प्रोजेक्ट, आफ्टर केयर, सिस्टम इन्फ्रास्ट्रक्चर और वेबसाइट संबंधित कुल 6 प्रकारों में  में 100 प्रतिशत स्कैन प्राप्त किया है। जबकि बाकी दो मानदंडों मेन्डेटिक्स आर्गनाइजेशन में 90 प्रतिशत और स्ट्रेटजीनिक्स मार्केटिंग में 91 प्रतिशत स्कोर प्राप्त किए हैं। 

प्रबंध संचालक किंग्सली के अनुसार एमपी 3सी ने निवेश करने के क्षेत्र में बेहतरीन कदम उठाते हैं जिसके कारण एमपी 3सी ने पूरे देश में अग्रणी इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी में अपनी जगह बना पाया है। रिपोर्ट में निवेश करने के लिए राज्य द्वारा उठाए गये कदमों और दूरदर्शी नीतियों की भी सराहना की गई है।

Related posts

मध्यप्रदेश: बढ़ती ठंड से फिर ठिठुर रहा जनजीवन, इन जिलों में कोहरा, शीतलहर और पाला की चेतावनी

Nishpaksh

आधारशिला संस्थान में लहराया तिरंगा

Nishpaksh

अजीबो गरीब जुर्माना- भैस ने किया गोबर, मालिक पर दस हजार रूपये का जुर्माना

Nishpaksh

Leave a Comment