Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
अन्यक्राइमताज़ा खबर

लापरवाही से बस चलाने वाले आरोपी ड्राईवर को 1 वर्ष की सजा

छतरपुर – माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बिजावर मनमोहन सिंह कौरव द्वारा दिये गये फैसले में तेजी और लापरवाही से बस चलाने वाले आरोपी चालक इस्माइल खॉ को धारा 338 भादवि में 1 वर्ष के कठोर कारावास एवं 1000 रूपये के जुर्माने से दण्डित किया गया है। अभियोजन की ओर से पैरवी कुलदीप रावत एडीपीओ द्वारा की गयी।

छतरपुर जिला अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी ने बताया कि “घटना के दिन दोपहर करीब 12 बजे खंदा बैरियर के पास एक टेक्टर ट्राली में तेंदूपत्ता लादकर बिजावर की तरफ आ रहा था उसी समय बस क्रमांक MP 35 E 0108 के चालक इस्माइल खॉ ने बस को तेजी और लापरवाही से चलाते हुए टैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करते समय टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद ट्रेक्टर ट्राली के साथ बव भी पलट गयी थी जिससे दोनो वाहनों में सवार लोगों को गंभीर चोटें आयी थी।”

घटना के संबंध में छतरपुर जिला के बिजावर पुलिस थाना में FIR दर्ज  कर जांच शुरू कर दी गई थी। जांच के बाद चार्जशीट न्यायालय में पेश की गई थी। जिसके बाद अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्को के आधार पर माननीय न्यायालय ने आरोपी इस्माइल खॉ को 1 साल की कैद व 1000 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।

Related posts

बेटे की हरकतों से परेशान पिता ने अपनी आधी संपति पालतू श्वान के नाम की

Nishpaksh

आज पूरा देश गांधीमय है हम गौरान्वित है कि बापू शास्त्री के देश में जन्म लिया- अजय टंडन

Nishpaksh

दमोह सहित इंदौर जबलपुर में बनेगी नई प्राइवेट यूनिवर्सिटी, शिवराज कैबिनेट ने दी मंजूरी

Nishpaksh

Leave a Comment