Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
ताज़ा खबर

मैं हूं डान गाने पर डांस करते हुए कांग्रेस विधायक ने किया फायर, गृहमंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश

मैं हूं डॉन गाने पर कोतमा विधायक सुनील सराफ का थिरकते और अपनी बंदूक से फायरिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

नए वर्ष के अवसर पर कोतमा स्थित अपने घर में आयोजित की गई पार्टी के आयोजन में विधायक सुनील सराफ ने लोगों की मौजूदगी में डांस के दौरान फायरिंग करते दिख रहे हैं। इस पार्टी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है।

अनूपपुर जिले के कोतमा विधायक सुनील सराफ कांग्रेस पार्टी के हैं, जो अक्सर विवादों के कारण सुर्खियों में रहते हैं।

ताजा मामला कोतमा विधायक द्वारा नव वर्ष के अवसर पर अपने घर पर दी हुई पार्टी में मैं हूं डॉन गाने पर पहले तमंचा लहराया और फिर हाथ ऊपर कर गोली दाग दी। हर्ष फायर करते हुए मैं हूं डॉन गाने पर विधायक भी जमकर थिरके। मंच पर थिरकते वक्त मंच पर विधायक के साथ कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष पार्षद पति मनोज सोनी और कोतमा नगर पालिका के उपाध्यक्ष पति बद्री ताम्रकार भी मौजूद थे।

बताया गया मंच पर जो वह बंदूक लहरा रहे हैं, वह उनकी ही लाइसेंसी बंदूक है।

जो सालभर पूर्व रात के समय हुए एक विवाद के बाद विधायक द्वारा अपनी सुरक्षा के लिए ली हुई थी।

Related posts

फर्जी फिश कंपनी के संचालन से सावधान रहने की अपील

Nishpaksh

जिला अस्पताल के किचिन की हालत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री और अधिकारियों के दौरे सिर्फ दिखावा हैं

Nishpaksh

बड़े बकायादारों पर बिजली विभाग ने की खाते सीज करने की कार्यवाही

Nishpaksh

Leave a Comment