बुधवार को मध्यप्रदेश के इंदौर शहेर में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस समिट का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट को संबोधित करते हुए कहा कि, एमपी गजब है, अजब है और सजग भी है। विकसित भारत निर्माण में मध्य प्रदेश की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। आस्था से लेकर पर्यटन तक, शिक्षा से लेकर कृषि और स्किल विकास तक मध्य प्रदेश अजब, गजब और सजग भी है।
पीएम नरेन्द्र ने कहा, ‘आईएमएफ भारत को दुनियाभर की अर्थव्यवस्था में ब्राइट स्पॉट देख रहा है। जबकि वर्ल्ड बैंक का मानना है कि भारत के पास अन्य देशों के मुकाबले आर्थिक चुनौतियों से निपटने की क्षमता बहुत अधिक है। मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, भारत अगले 4-5 वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है।’
‘तेजी से 5G नेटवर्क का विस्तार हो रहा है’
पीएम मोदी ने कहा, ‘ भारत में तेजी से 5G नेटवर्क का विस्तार हो रहा है। देश के गांव-गांव तक ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पहुंच रहा है। 5G से हर इंडस्ट्री और कंज्यूमर के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स से लेकर एआई तक जो भी नए अवसर बन रहे हैं वो भारत में विकास की गति को और तेज करेंगे। उन्होंने कहा, आगामी तीन-चार साल में भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। आज विश्व को भारत पर भरोसा है। पीएम मोदी ने कहा कि, ‘हमने हाल ही में मिशन ग्रीन हाइड्रोजन को मंजूरी दी है। इसमें 8 लाख करोड़ रुपए के बजट के साथ विकास की संभावनाएं हैं। यह देश के साथे विश्व की जरूरतों और मांगो को पूरा करेगा।’
भारत में रिकॉर्ड ब्रेकिंग एफडीआई आ रही है।: पीएम मोदी
इंटरनेशनल बैंक ने सर्वे कराया कि ज्यादातर इन्वेस्टर्स भारत को प्राथमिकता दे रहे हैं। भारत में रिकॉर्ड ब्रेकिंग एफडीआई आ रही है। भारत के प्रति यह आशावाद मजबूत लोकतंत्र, युवा डेमोग्राफी और राजनीतिक स्थिरता की वजह से है। पीएम मोदी ने कहा कि, ‘हमने पीछले 8 वर्षों में रिफॉर्म की स्पीड और स्केल को बढ़ाया है। नया भारत अपने प्राइवेट सेक्टर की ताकत पर भी उतना ही भरोसा करता हुआ आगे बढ़ा रहा है। हमने निजी क्षेत्र के लिए रक्षा, खनन और अंतरिक्ष जैसे कई रणनीतिक क्षेत्र खोले हैं।’