मध्यप्रदेश में शीतलहर और कोहरे का कहर हाल जारी है। नए साल के साथ शुरू हुई हाड़ गलाने वाली ठंड से प्रदेशभर के लोग ठिठुर रहे हैं। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के अनुसार, अगले तीन दिन तक ठंड से राहत की संभावना नहीं है। जबकी अगले दो दिन दरमियान छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, मंडला और बैतूल में बारिश होने की संभावना है।
राज्य में मावठे की शुरुआत हो सकती है
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में भी मौसम बदला सा रहेगा। अगले 2 से 3 दिन तक दिन का तापमान 25 डिग्री से नीचे रह सकता है। गुरुवार शाम या कल सुबह तक राज्य में मावठे की शुरुआत हो सकती है और इसकी एंट्री जबलपुर से होनी की संभावना है।
कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बढ़ा दी गई
आपको बता दें के लगातार बढंती ठंड के चलते मध्यप्रदेश के कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बढ़ा दी गई है। रीवा, गुना, शाजापुर, नर्मदापुरम आदि जिलों में कक्षा पांचवीं तक के बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। वहीं, भोपाल, जबलपुर, इंदौर समेत कई शहेरो में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है।