Nishpaksh Samachar
ताज़ा खबर
क्राइम

बीड़ी बेचकर करोड़ों कमाए, आयकर विभाग की पड़ी नजर, फिर शुरू हुई छापेमारी

राजस्थान में नशे के कारोबारियों खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने निजाम एंड संस के जयपुर समेत टोंक, देवली सहित कई शहरों में छापेमारी की कार्रवाई शुरू की है। आयकर विभाग ने समूह से जुड़े 27 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा है, जहां करोड़ों की काली कमाई का खुलासा हो सकता है। विभाग की टीम बुधवार सुबह से ही लगातार ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही है। बताया जा रहा है कि छापेमारी की कार्रवाई के बाद बड़ी मात्रा में काला धन उजागर हो सकता है।

बता दें कि आयकर विभाग की अलग-अलग टीमें कारोबारी के घर, दफ्तर और प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर रही है, जिसके बाद बताया जा रहा है कि कारोबारी के अन्य सहयोगियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक जयपुर समेत अन्य इलाकों में कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई चल रही है। वहीं विभाग जयपुर, टोंक और देवली में कई जगहों पर एक साथ कार्रवाई कर रहा है। कार्रवाई में 200 अधिकारियों सहित 150 से अधिक पुलिसकर्मियों का सहयोग लिया गया है।

Related posts

ईओडब्ल्यू सागर की कार्रवाई

Nishpaksh

EX MLA राहुल सिंह का दिया भवन गिराकर सामग्री को किया नीलाम, अजय टंडन ने की शिकायत

Nitin Kumar Choubey

अवैध अतिक्रमण को वैध करने की तैयारी, नगर पालिका दमोह का दोहरा चरित्र

Nitin Kumar Choubey

Leave a Comment