मंडला– मोहगांव विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी ऑपरेशन के दौरान उमरिया निवासी महिला सेवकली मसराम की मौत के बाद जांच के लिए कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जांच दल गठित किया गया है। जांच दल में अनुविभागीय दंडाधिकारी मंडला प्रथम कौशिक, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्वेता जाधव और डॉ विजय धुर्वे शामिल हैं। यह समूह मामले की जांच कर एक सप्ताह में अपना प्रतिवेदन सीईओ जिला पंचायत को प्रस्तुत करेगा।
मंडला जिले के मोहगांव में नसबंदी के दौरान एक महिला की मौत का मामला सामने आया था। जहां परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप भी लगाते हुए महिला की मौत का जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग को ठहराया था। घटना के अनुसार 23 वर्षीय महिला सेवकली की मोहगांव स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला के पति ने आरोप लगाया था कि मौत डॉक्टरों की लापरवाही से हुई है। अब परिवार के लोग और स्थानीय विधायक मामले की जांच और न्याय की मांग कर रहे हैं।