



अशोकनगर – जवाहर नवोदय विद्यालय अध्यक्ष और अशोकनगर कलेक्टर अभय वर्मा ने मीडियो को जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय खिरिया देवत में आगामी शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 06 वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 निर्धारित की गई थी जिसे बढाकर 31 दिसम्बर 2020 कर दी गई है।
जिले के समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसीसी को अपने ब्लॉक से दो हजार छात्रों के आवेदन ऑनलाईन कराने का लक्ष्य दिया गया है। निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति न होने पर संबंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसीसी पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
आवेदक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
वे अभ्यर्थी जो जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेना चाहते है। वे किसी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में सत्र 2020-21 में कक्षा 5वीं में अध्यनरत है, प्रवेश के लिए पात्र हैं। प्रवेश चाहने वाले अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2008 से 30 अप्रैल 2012 के बीच होना चाहिए।