श्री राठी ने पात्र हितग्राहियों से अनुरोध किया कि वे अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं
दमोह – कलेक्टर तरुण राठी ने जिले के सभी पात्र हितग्राहियों से अनुरोध किया है कि वे लोकसेवा केंद्र मे पहुँचकर आयुष्मान योजना का कार्ड बनवा ले। उन्होंने कहा कि आम नागरिक लोक सेवा केंद्र में भी आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनवा सकता है। आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति वर्ष पात्र परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 लाख रुपये तक मुफ्त उपचार लाभ दिया जाता है। सभी संबल कार्ड धारी, सहयोगी पर्ची धारी और ऐसे सभी लोग जिनका नाम एसेली सूची में हैं। वे सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र हैं। श्री राठी ने पात्र हितग्राहियों से कहा है कि आप अपना आयुष्मान कार्ड अपने पास के लोक सेवा केंद्र में जाकर बनवा सकेंडेंड है। कार्ड बनवाने के लिए अपने परिवार समग्र आईडी आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड इनमे से कोई भी दस्तावेज सहित पहुंचना है। ऐसे परिवार जिनमें मुखिया का आयुष्मान कार्ड बना है। वे अपने परिवार के अन्य सदस्यों के कार्ड बनवाएँ।
कलेक्टर ने कहा है कि उक्त आयुष्मान कार्ड की सेवा प्राप्त करने के लिए निर्धारित शुल्क 30 रुपए नियत है। उन्होंने पात्र हितग्राहियों से कहा है कि यदि लाभार्थी कार्ड बनवाने में कोई समस्या नहीं आती है तो लोक सेवा केंद्र के हेल्पडेस्क कर्मचारी से सहायता ले सकते हैं।
लोकसेवा प्रबंधक श्री चक्रेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि आम नागरिक लोक सेवा केंद्रों के व्हाडट्सएप के माध्यम से जानकारी प्राप्तन कर सकते हैं। लोक सेवा केन्द्रे दमोह के लिए 9179214019 , दमयन्तीनगर के लिए 9630511105, पटेरा के लिए 6263658376 , हटा के लिए 9009867314 , बटियागढ़ के लिए 9713646449 , पथरिया के लिए 8959398566 , तेन्दूखेड़ा के लिए 7999646642 एवं जबेरा के लिए 7898655655 निर्धारित किए गए हैं।